Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye 2024 – दोस्तों आज हम सभी जानते है आज की दुनिया डिजिटल वर्ल्ड है सभी इंटरनेट को जानते है और ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी है , और इसी से आज कई लोग इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमा रहे है |
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके है जिससे ऑनलाइन एअर्निंग की जा सकती है इन में से एक है पॉपुलर तरीका है “Google Adsense ” अगर आप जानना चाहते है की Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye 2024 तो इस बात की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिये |
Google Adsense क्या है ?
अगर आप भी घर बैठ कर ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो गूगल एडसेन्स आसान तरीका है ये आप को गूगल घर बैठे एक अवसर दे रहा है पैसा कमाने का |
आज की डिजिटल वर्ल्ड में हर वयक्ति के पास मोबाइल है और उसमे गूगल सर्च बार भी है जिसमे हर व्यक्ति कुछ न कुछ अपने requirment के हिसाब से सर्च करता है अब यही गूगल हमे पैसे कमाने के मौके दे रहे है कैसे ? आइये इस आर्टिकल में पूरी जानकारी लेते है हमारे साथ बने रहिये |
गूगल एडसेन्स से अब हर कोई पैसा कमा सकता है उसकी क्या प्रोसेस होती है क्या योग्यता है ? आइये विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करे |
आज के डिजिटल वर्ल्ड में सभी इंटरनेट से बहुत अच्छी तरह वाकिफ है इस में है गूगल एडसेन्स जिसके बारे में आप सभी जानते होंगे बता दे आपको की यह गूगल का ही प्लेटफार्म है इस प्लेटफार्म पर अलग अलग कम्पनीज के अपने advertisement मतलब प्रचार करती है |
यह क्रिएटर के प्लेटफार्म पर दिखाई देता है और ये बता दे की इस प्रक्रिया में गूगल भी पैसा कमाता है और क्रिएटर को भी पैसा देता है लोगो को कमाने का मौका देता है |
गूगल एडसेंस गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिसका का काम किसी भी व्यक्ति की या कंपनी की advisement को क्रिएटर के प्लेटफार्म पर शो करना का काम करती है | इस platform से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ऐसा प्लेटफार्म होना जरुरी है जिस पर गूगल एडसेंस अपना ad शो कर सके |
Google Creator Platform-
गूगल एडसेंस एक गूगल का प्लेटफार्म है जो क्रिएटर को पैसा कमाने का मौका देता है इस के लिए जरुरी है की क्रेटर के पास ब्लॉग वेबसाइट हो या यूट्यूब चेंनल हो| तथा गूगल एडसेंस पर क्रिएटर को अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपकी वेबसाइट और यूट्यूब चेंनल जो भी आप के पास है उस पर गूगल एडसेंस ad शो करेगा जिस से आपकी एअर्निंग स्टार्ट होगी |
और अगर मन लीजिये गूगल के फ्री प्लात्फ्रोम ब्लॉगर का उपयोग करते है उस पर वेबसाइट बनाते और उस पर सिलेक्टेड कैटगरी की पोस्ट डालते है और वो पोस्ट लोगो को पसंद आती है उस पर ट्रैफिक आता है और गूगल पर वह रैंक करता है आपका गूगल एडसेंस से अप्रूवल प्राप्त होने पर आपकी कमाई शुरू हो जाती है इससे आप लाखो रूपये महीने के कमा सकते है |
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आप फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म का भी उसे कर सकते है या खुद अपनी एक कैटगरी पर प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर उस पर अच्छे आर्टिकल लिख कर उससे पैसे कमा सकते है वह आर्टिकल गूगल पर रैंक करेगा और उस पर ट्रैफिक आएगा तब आपकी earning शुरू होगी |
Google Adsense Earning Process 2024
- सबसे पहले ब्लॉगर प्लेटफार्म पर फ्री वेबसाइट बनाइये इस पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है |
- इस के बाद इस पर सिलेक्टेड कैटगरी पर पोस्ट लिखना शुरू करे उसे साइट पर पोस्ट करे |
- इसके बाद 30-40 पोस्ट वेबसाइट पर डालने के बाद जब अच्छा ट्रैफिक वेबसाइट पर आने लगे तब गूगल adsense के लिए अपनी साइट पर अप्रूवल ले उसके लिए भेजे |
- अगर आपकी वेबसाइट का पोस्ट कंटेंट अच्छा और unique होगा तो गूगल adsense का अप्रूवल मिल जायेगा |
- इसके बाद आपकी वेबसाइट से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी |
- गूगल adsense 21 तारीख को महीने की अपने क्रिएटर के अकाउंट में पैसा भेजता है | जो आपके द्वारा दिए गए बैंक आकउंट में आपको प्राप्त होती है |
सारांश – इस आर्टिकल में Google Adsense Earninge के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आये होगी |
इस भी पढ़े –How to Earn Money Online In Hindi 2024 | कमाए लाखो रूपये घर बैठे ऑनलाइन,पूरी जानकारी