PM Svanidhi Yojana 2024 | सरकार दे रही है 50,000 रूपये का लोन जानिए कैसे ? पूरी जानकारी

PM Svanidhi Yojana 2024– दोस्तों , नमस्कार , हमारे  भारत सरकार द्वारा सभी प्रकार की सरकारी योजनाए शुरू की गई है उसमे से एक योजना है “प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना ” यह योजना निम्न वर्ग के व्यापारी और रेडी लगाने वाले लोगो के लिए शुरू की गई है |

यह PM Svanidhi Yojana 2024 योजना क्या है ? इसके लिए कैसे आवेदन करना है ? क्या पात्रता होगी जानिए इस आर्टिकल में | इस योजना के पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल बने रहिये |

PM Svanidhi Yojana 2024
PM Svanidhi Yojana 2024

PM Svanidhi Yojana 2024 क्या है ?

( प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना 2024)

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उन लोगो के लिए शुरू की गई है जो आम व्यापारी है या रेडी ठेला लगाते है इस योजना को संचालित किया गया है |

जिसमे इन नागरिको को अपना व्यवसाय को आगे बढ़ने के लिए लोन दिया जायेगा इस योजना में निम्न वर्ग के व्यापारी या जो रेडी ( ठेला ) लगाते है इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

PM Svanidhi Yojana 2024 इस योजना प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा शुरू की गई है देश में कोरोना के संकट के बीच बहुत से व्यापारी और रेहड़ी ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी के लिए बहुत संकट हुआ था जिसको ध्यान में रखते हुए ये योजना शुरू की गई |

इस योजना में 50,000 रूपये का लोन सरकार द्वारा दिया जायेगा जो बिना गारंटी के दिया जायेगा ये योजना उन छोटे और निम्न वर्ग के लिए है|

जो अपना व्यवसाय पुनः शुरू नहीं कर पा रहे थे अब वो या रेहड़ी लगाने वाले इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है ,या फिर से बिज़नेस शुरू कर सकते है |

PM Svanidhi Yojana 2024 योजना का लाभ मुख्यतः इन लोगो को स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा जैसे सब्जी बेचने वाले , ठेला लगाने वाले , कोई खाने की चीज़ बेचने वाले और इस प्रकार के रेडी लगाने वालो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस योजना में मिलने वाला लोन या ऋण की राशि अलग अलग  किस्तों में  प्राप्त होगी |

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना का विवरण –

योजना का नामप्रधान मंत्री स्वनिधि योजना
आर्टिकल का नामpm svanidhi yojana 2024
लाभार्थीस्ट्रीट वेंडर्स और निम्न के व्यापारी
योजना की शुरुआत किसने कीप्रधानमंत्री मोदी जी ने
योजना में लोन राशि कितनी दी जाएगीसभी स्ट्रीट वेंडर्स सडको पर काम करने वाले विक्रेताओं को 10000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक की राशि का ऋण दिया जायेगा
सब्सिडी कितनी होगी7 % सब्सिडी

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना का लाभ और विशेषताएं –

इस योजना का लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है –

  • PM Svanidhi Yojana 2024– इस योजना स्ट्रीट वेंडर्स या कहे ठेला लगाने वाले और निम्न वर्ग के लोग जो अपना व्यापर बढ़ाना चाहते है उन्हे लोन दिया जायेगा |
  • इस योजना में मिलने वाली धनराशि पर एक वर्ष तक किसी भी गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी |
  • इस PM Svanidhi Yojana 2024 योजना में मिलने वाली पहली क़िस्त में 10,000/- रूपये और अधिकतम धन राशि 50,000/- रूपये दी जाती है |
  • यदि आवेदन करने वाला समयावधि से पहले ही लोन की राशि चूका देता है तो उसे उस पर और एक लाभ होगा उसे सब्सिडी मिलेगी और कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होगी |
  • प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना छोटे एव स्ट्रीट वेंडर्स व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है,उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए |
  • इस योजना का उद्देश्य किसी भी कार्यशील नागरिक को उसके व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है |

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना की पात्रता – (Eligibility )

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना का लाभ किसे मिलेगा ? 

इस योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स जैसे ठेला लगाने वाले खाने की चीज़ बेचने वाले व निम्न वर्ग के व्यापारियों को मिलेगा | व्यापारियों को इस योजना के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा | और इस योजना में सब्सिडी का भी लाभ आवेदक को मिलेगा |

इस PM Svanidhi Yojana 2024 योजना में मिलने वाली धन राशि किस्तों में प्राप्त होगी पहली क़िस्त 10,000 रूपये की अगर आवेदक यह राशि समयावधि में चूका देता है तो उसे अगली 20,000 रूपये की राशि प्राप्त होगी , इसी तरह अतिरिक्त राशि भी इस ऋण को चुकाने के बाद उसे प्राप्त होगी |

PM Svanidhi Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज – (Documents )

इस योजना के लिए जरुरी दस्तावेज  निम्न लिखित है  –

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इनकम प्रूफ
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय का स्त्रोत
  • आवेदक के काम या व्यापार की जानकारी
  • बैंक खाता डिटेल्स

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना 2024 में आवेदन कैसे करे ?

( How to Apply PM Svanidhi Yojana 2024 Online ? )

इस योजना में जो आवेदक आवेदन करना चाहता है उसके लिए निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है –

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये इसके होम पेज पर जाना होगा |
  • होम पेज पर apply loan 50k का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा
  • इस के बाद सभी आवेदक को अपने मोबाइल नंबर देना होगा जिससे get  OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके जो OTP मोबाइल पर आएगा उसे वह दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे ध्यान पूर्वक पढ़कर भरना होगा |
  • उसमे मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद सभी भरी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर उस फॉर्म को जमा करना होगा |
  • इसके बाद फॉर्म सब्मिट होने के बाद रिसीप्ट प्राप्त होगी उसका प्रिंटआउट निकल सकते है | उसे संभालकर रखे|
  • इस तरह सभी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना 2024  का स्टेटस कैसे चेक करे ?

How to Check  PM Svanidhi Yojana 2024 online स्टेटस ?

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी application का स्टेटस जानने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज ओपन होगा – जिसमे Know your application Status का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आवेदक को application  number मोबाइल पर मिले hue OTP को दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद search के बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको आपकी आप्लिकेशन का स्टेटस दिख जायेगा जिसका प्रिंटआउट आप ले सकते है |

सारांश – इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2024 के बारे में पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है | आगे जब इस योजना में जो updates आएंगे वो आर्टिकल के द्वारा आपको दिए जायेंगे आशा karte है आपको पूरी जानकारी मिली होगी |

इसे भी पढ़े – MP Berojgari Bhatta Yojana 2024 | 3500 रूपये मिलेंगे हर युवा को जानिए कैसे ? पूरी जानकारी

PM Vishwakarma Yojana 2024 | ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? पूरी जानकारी

New Scheme PM Suryoday Yojana 2024(Updates) | सिर्फ इन्हे ही मिलेगा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ | रूफ टॉप सोलर सिस्टम योजना Apply ऑनलाइन ,पूरी जानकारी

Leave a Comment