Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 | बेटियों को 50,000 रूपये मिलेंगे,जानिए कैसे ? पूरी जानकारी

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024- दोस्तों , नमस्कार जैसा की हम जानते है कि भारत सरकार द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाए शुरू की गई है जिसमे से एक है “मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024” यह योजना देश की बेटियों कि लिए शुरू की गई है |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 क्या है इसके लिए पात्रता क्या होगी ? कितनी धनराशि  का लाभ देश की बेटियों को मिलेगा ?  इस योजना का उद्देश्य , लाभ, क्या है ,इन सभी सवालो कि जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेंगे इसके लिए इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहे |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या ? 

राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों कि लिए एक सकारत्मक सोच का रूप यह योजना है,  बालिकाओ के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है , इस योजना में सरकार का बेटियों शैक्षणिक स्तर में विकास और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो इसके लिए इस योजना की पहल की गई है |

इस योजना कि तहत सरकार बेटियों कि उज्जवल भविष्य कि लिए उन्हें आर्थिक सहायता दे रही है , इस योजना का लाभ राज्य कि उन बालिकाओ या बेटियों को मिलेगा जिन बेटियों का जन्म 1 जून 2016 कि बाद हुआ है |

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना कि तहत उन बालिकाओ को उनके जन्म से लेकर 12 वी क्लास तक की उसकी पढाई  क़े लिए 50,000 रूपये तक की आर्थिक धन राशि प्रदान की जाएगी |

यह आर्थिक धन राशि बेटियों को अलग अलग किस्तों में उनके माता पिता को या बेटी को दी जाएगी , राजस्थान राज्य क़े निवासी इस योजना का लाभ ले सकते है , यदि हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है को इस योजना का लाभ उन्हें मिल सकेगा |

इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना का शुभारंभ किया गया जिसमे 1 जून 2016 या उसके बाद राज्य चिकित्सा विभाग या जननी सुरक्षा योजना में शामिल निजी चिकित्सा संसथान में जन्म ली बालिका का जन्म से क्लास 12 वी तक की पढाई का खर्चा या कहे आर्थिक धन राशि 50,000 रूपये राजस्थान सरकार द्वारा अलग अलग किस्तों में या लाभार्थी को 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी |

इस योजना की शुरुआत बेटियों को आर्थिक रूप से मदद और समाज में एक सामान अधिकार दिलाने के लिए तथा लड़का लड़की के भेद को खत्म करने का एक अनूठा प्रयास है | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

इस योजना का संचालन महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से किया जा रहा है , यह योजना बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना इस योजना शुरू करने का प्रयास है |

इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा |

 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में विवरण –

Aartical ka Naaam Mukhaymantri Rajshri Yojana 2024
योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
विभागमहिला बाल विकास
लाभार्थीराज्य की बालिका
योजना का उद्देश्य बालिकाओ के जन्म उनके पालन पोषण और शिक्षा के मामले में जो लिंग भेद किया जाता है उसे रोकना
कितनी सहायता राशि 50,000 रुपये जो कि 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी

Mukhyamantri Rajshri Yojana का उद्देश्य – 

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओ के जन्म और पालन पोषण ठीक से होना तथा उनकी शिक्षा और स्वस्थ्य के मामले में जो लिंग भेद को रोक लगाना है और उन बालिकाओ जो हमारे देश का भविष्य है उनको बेहतर शिक्षा और अच्छा स्वस्थ्य देना है |

इस योजना में 50,000 रूपये की आर्थिक धन राशि के मदद दी जाएगी जिससे बेटी के जन्म को प्रोत्साहित किया जायेगा और बेटियों को समाज में सामान दर्जा मिल सके |

और वो आत्मनिर्भर भी बन सके , उहे सशक्त बनाया जा सके | इस योजना से समाज में बेटियों को लेकर जो पुरानी धारणाये जो हमारे समाज में चली आ रही है उस सोच को बदलाव देना भी है, इससे बालिका शिशु के मृत्यु दर में कमी आएगी|

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की सहायता धन राशि का विवरण – Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

इस योजना में मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि जो बालिकाओ को राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी उसका विवरण इस प्रकार है | इसमें 50,000 रूपये की राशि सरकार द्वारा प्रधान की जाएगी । Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

यह धन राशि राज्य सरकार द्वारा बालिका के माता पिता को किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी | यह राशि राज्य सरकार द्वारा 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी |

  • पहली क़िस्त ( 1st Installment ) – Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के तहत पहली क़िस्त बालिका के जन्म पर दी जाती है जो की 2500 रूपये होती है |
  • दूसरी क़िस्त ( 2nd Installment )- ये राशि भी 2500 रूपये ही होती है जो बालिका ( बेटी ) के पहले जन्मदिन पर मतलब 1 साल बाद सभी जरुरी टीके उसे लगवाने के बाद उसके माता पिता को दी जाती है |
  •  tisari क़िस्त  ( 3rd इन्सटॉलमेंट )- यह क़िस्त 4,000 रूपये की राशि दी जाएगी जो की बालिका को गोवेर्मेंट स्कूल में पहली क्लास में एडमिशन किया जाये |
  • चौथी क़िस्त ( 4th Installment )– इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना की 4th इन्सटॉलमेंट 5,000 रूपये की होगी जो गोवेर्मेंट स्कूल की 6th क्लास में जाते है बालिका उस समय उसे दी जाएगी |
  • पांचवी क़िस्त (5th installment )– जब बालिका 10 वी क्लास में जाती है तब उसे 11,000 रूपये की राशि दी जाती है |
  • छटवी क़िस्त (6th installment) – इस क़िस्त में 25,000 रूपये की होगी जो बालिका को 12 वी क्लास में जाने पर दी जाएगी |
  • इस प्रकार 6 किस्तों में कुल 50.000 रूपये की धन राशि मिलती है |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 के लिए आवेदक को दिशा निर्देश –

  • Mukhyamantri Rajshri योजना में बालिका के जन्म के 1 साल के बाद बेटी को टीकाकरण होने के बाद लाभार्थी बालिका के माता पिता के बैंक खाते में चिकित्सा और स्वस्थ  विभाग द्वारा ट्रांसफर की जाएगी |
  • इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना के तहत बालिका को जन्म के टाइम एक यूनिक आई डी नंबर दिया जाता है |
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत जन्मी बालिका के माता पिता पहली और दूसरी क़िस्त का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन करने के लिए जरुरी नहीं है |
  • इसके लिए स्वस्थ्य विभाग के द्वारा ममता कार्ड दिया जाता है जो दूसरी क़िस्त के लिए अपलोड करना होता है|

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ और विशेषताएं –

  • यह Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और समाज में बेटियों को सशक्त बनाना |
  • इस योजना में बालिका को जन्म से लेकर 12 वी तक पढाई के लिए 50,000 रूपये की आर्थिक धनराशि दी जाती है |
  • ये आर्थिक धन राशि 6 किस्तों में बालिका के अभिभावक को किस्तों में दी जाती है |
  • पहली क़िस्त बालिका के जन्म होने पर ही अभिभावक को दी जाती है |
  • इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना का लाभ 1 जून 2016 के बाद जन्मी बालिका को मिलेगा |
  • यह क़िस्त राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है |
  • यह योजना का संचलन महिला विकास विभाग द्वारा किया जाता है |
  • इस योजना का उद्देश्य बालिकाओ को आर्थिक रूप से सशक्त करना है और बेटिओ के जन्म दर को बढ़ाना है |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता , आवश्यक दस्तावेज –

  • इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना के लाभ के लिए राजस्थान राज्य के मूल निवासी होना चाहिए |
  • वह सभी बालिकाएं पात्र होगी जो 1 जून 2016 के बाद उनका जन्म हुआ हो |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए माता पिता का आधार कार्ड का होना जरुरी है |
  • इस योजना में यदि लाभ पाने वाली बालिका की मृत्यु हो जाती है और उसे पहली और दूसरी क़िस्त ले चुकी है इसके बाद माता पिता के अगली संतान बेटी होती है तो उसे इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना का लाभ मिलेगा |
  • बेटी का जन्म गोवेर्मेंट हॉस्पिटल में होना चाहिए |

आवश्यक दस्तावेज – 

  • बालिका के माता पिता आधार कार्ड
  • यदि बालिका के माता पिता की मृत्यु हो गई है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र|
  • बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्मप्रमाण पत्र
  • शिशु कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • मेल आई डी
  • स्कूल प्रवेश प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता डिटेल्स 
  • भामा शाह कार्ड
  • दो संतान संबधित घोषणा पत्र

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 आवेदन कैसे करे ?

  • इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को गोवेर्मेंट हॉस्पिटल या जननी सुरक्षा योजना से रेजिस्ट्रेर्ड हॉस्पिटल में जाना होगा |
  • इसके बाद मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा |
  • इस फॉर्म में मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरकर, साइन करके या अपने अंगूठे का निशान लगाए |
  • इसके बाद मांगे गए सभी जरूरी पेपर्स उसमे attach करे |
  • फिर आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा |
  • इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म और सभी attached पेपर्स की जाँच की जाएगी और पात्र होने पर आप इस योजना का लाभ ले सकते है |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे ?

  • इस Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 योजना में आवेदन करने के बाद यदि आप आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • तथा आवेदन स्थिति पर क्लिक करके मांगी जानकारी भरकर कॅप्टचा भरकर व्यू ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर सकते है |

सारांश- इस आर्टिकल में इस योजना से संबधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया गया है , आगे भी इस योजना के updates आर्टिकल के माध्यम से दिए जायेंगे |

इसे भी पढ़े –MP Ladli Behna Yojana Holi Gift 2024 | क्या 1500 रूपये होगी 11वी क़िस्त ? जानिए , पूरी जानकारी

Leave a Comment