The Gyan Connect

Ladli Behna Yojana 2.0 New Registration Date | Ladli Behna Yojana 2.0 form | ladli behna yojana 2.0 kab shuru hogi

मित्रो , जैसा की आप सभी जानते है , लाड़ली बहना योजना जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी , जिसका दूसरा चरण मतलब लाड़ली बहना योजना 2.0 रजिस्ट्रेशन शुरू 25 जुलाई 2023 को होने वाला है , Ladli Behna Yojana 2.0 New Registration Date , Ladli Behna Yojana 2.0 form ,ladli behna yojana 2.0 kab shuru hogi |लाड़ली  बहना योजना के पहले चरण में  इच्छुक महिलाये जिनकी उम्र 24 साल थी लेकिन अब इस योजना के दूसरे चरण में बहने जो 21 साल की है वो भी इसमें आवेदन कर सकती है , जैसा की आप सभी जानते है की इस योजना के अंतर्गत शिवराज सरकार पात्र बहनो को 1000 रूपये की आर्थिक मदद कर रही है , या कहा जाये तो महिलाओ को सशक्त कर रही है , इसके दूसरे चरण में वे बहने जो पहले आवदेन नहीं कर पाई है वो अब कर सकती है , इसके दूसरे चरण में आवेदन कैसे करना है , कहा करना है , इस पात्रता क्या होगी ? पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी |

Ladli Behna Yojana 2.0 New Registration Date | Ladli Behna Yojana 2.0 form

Ladli Behna Yojana 2.0 New Registration Date | Ladli Behna Yojana 2.0 form | ladli behna yojana 2.0 kab shuru hogi

जानकारी के अनुसार इस योजना के आवेदन  25 जुलाई 2023 से शुरू की जायेंगे |  जिन बहनो ने इस योजना के पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाई है वो लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण ladli behna yojana 2.0 new registration में आवेदन कर सकती है ,और 1000 रूपये/ माह प्राप्त कर सकती है | इस योजना के दूसरे चरण में भी पूरी प्रक्रिया वही रहेगी जैसे पहले चरण में थी|

योजना का नाम Ladli Behna Yojana 2.0
शुरू की गईमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य की महिलाएं
उद्देश्यराज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
आर्थिक सहायता1000 रुपए प्रतिमाह, प्रति वर्ष 12000 रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
official वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/

लाड़ली बहना योजना 2nd राउंड रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना में पहली क़िस्त 1000 रूपये 10 जून 2023 को  महिलाओ के खाते में भेजी थी , और लाड़ली बहना योजना का लाभ लगभग 1.50 करोड़ महिलाओ को हुआ है , अब इसी योजना का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है , इस योजना में आवेदन के लिए दिए गए टेबल से में दी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है , पूरी प्रक्रिया वैसे ही रहेगी जैसे पहले चरण में थी , लेकिन अब जिन महिलाओ की उम्र 21 वर्ष  से 60 वर्ष के बीच है वह बहने भी लाभ ले पाएगी | जिन बहनो ने पहले चरण में आवदेन नहीं कर पाई है उन्हें अब मौका मिला है , Ladli Behna Yojana Online Apply  का |

इस लेख को भी पढ़े – लाड़ली बहना योजना

Ladli Behna Yojana ke Benefit  2023

Ladli Behna Yojana 2.0 ke Document , form दस्तावेज

आशा करते इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे , आगे  भी आपको सरकारी योजनाओ के अपडेट्स मिलते रहेंगे |

इसे भी पढ़े –मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 

 

Exit mobile version