MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 updates – दोस्तों , जैसा की हम सभी जानते है की हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा मध्य प्रदेश राज्य की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी |
और इस योजना का लाभ राज्य की पात्र महिलाओ को मिल रहा है जिसमे लाड़ली बहनो को 1000 रूपये प्रति माह दिए जाते थे बाद में वह राशि बढाकर 1250 रूपये कर दी गई , राज्य की लाभार्थी महिलाओ के बैंक अकाउंट में 9 किस्ते ट्रांसफर की गई है |
और बहनो को लाभान्वित किया गया है जिससे उनकी आर्थिक मदद की गई है और उन्हें सशक्त बनाने की पहल है , अब इसी योजना के चलते लाड़ली बहनो को इस योजना का 10 वी क़िस्त का इंतजार है जो अब उन्हें उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी |
लाड़ली बहना योजना की 10 वी के लिए महिलाओ की लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है इस योजना की क़िस्त हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थी महिलाओ के बैंक अकाउंट में प्राप्त होती थी अब सरकार द्वारा यह क़िस्त 10 तारीख से पहले लाड़ली बहनो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी |
यदि आप जानना चाहते है की Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 updates क्या है इस योजना की क़िस्त बैंक अकाउंट में कब आएगी तो इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहिये आपको पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में मिलेगी | MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates | ख़ुशख़बरी 1 मार्च को मिलेगी दसवीं क़िस्त लाड़ली बहनो को । जानिए पूरी जानकारी
मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना क्या है ?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई जिसमे हर पात्र महिला को 1000 रूपये की राशि प्रति माह उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिससे उसे आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके |
आपको बता दे ये राशि बढाकर 1250 रूपये प्रति माह कर दी गई और आगे धीरे धीरे यह राशि बढाकर 3000 रूपये तक की जाएगी जिससे हर पात्र महिला इस योजना से मिलने वाले लाभ को उठा सके और अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता कर सके |
इस योजना के लिए आवेदन 25 मार्च 2023 को शुरू हो गए थे और हर गांव में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किये गए थे जिससे हर पात्र महिला को लाभ मिल सके| MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
Ladli behna Yojana 10th installment update
इस योजना के लाभार्थी महिलाओ को इस बार बड़ी खुश खबर है इस बार लाभार्थी महिलाओ की बैंक खाते में 10 वी क़िस्त उनके अकाउंट में 10 मार्च को नहीं बल्कि 1 मार्च को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी | हमारे मुखयमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने मार्च के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ये घोषणा की थी|
कि इस बार लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनो के बैंक खाते में 10th इन्सटॉलमेंट 1 मार्च को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी जिससे महिलाओ को त्योहारों की खरीदारी करने में मदद मिले |
MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
Ladli Behna Yojana Eligibility Criteria – जानिए किन बहनो को मिलेगा इस योजना का लाभ –
- आवेदक महिला मध्य प्रदेश कि मूल निवासी होना अनिवार्य है |
- इस योजना का लाभ अविवाहित बहनो को भी मिलेगा |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला कि आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होना चाहिए |
- आवेदिका के परिवार के कि वार्षिक आय 2.5 लाख से काम होना चाहिए |
- किसान परिवार कि महिलाये आवेदन करती है तो उनके परिवार कि जमीं 5 एकड़ से कम होना चाहिए |
- सभी जाति और समुदाय कि महिलाये इस योजना के लिए पात्र है |
Ladli Behna Yojana आवश्यक दस्तावेज -MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
- आधार कार्ड
- बैंक खाता आधार से लिंक हो
- मोबाइल नंबर
Ladli Behna Yojana आवेदन प्रक्रिया – Registration 2024
- आवेदक महिला को अपने इलाके के रजिस्ट्रेशन कैम्प में जाये उनसे संपर्क करे
- eKYC कि प्रक्रिया करके अपने आधार कार्ड को भी लिंक करे
- आवेदन फॉर्म कैम्प से प्राप्त कर उसमे मांगी गई पूरी जानकारी जैसे नाम , मोबाइल नंबर आदि , जरुरी जानकारी भरकर जमा कर दे और पावती प्राप्त करे |
- आवेदन जमा करने के बाद आवेदन मान्य होने पर राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कि जाएगी |
लाड़ली बहना योजना की 10 वी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देखे –
MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
इस योजना के राशि लाभार्थी महिलाओ की बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी इसकी ऑनलाइन स्टेटस भी देख सकते है इसके लिए
- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये वह भुगतान की स्टेटस देख सकेंगे |
- इस योजना के वेबसाइट के होम पेज पर जाये आवेदन और भुगतान की स्टेटस पर जाये क्लिक करे |
- क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे लाड़ली बहना आवेदन क्रमांक और सदस्य समग्र आई डी दर्ज करनी पड़ेगी | MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
- फिर दिए गए captcha को सही भरकर ओ टी पी भेजे पर क्लिक करे | MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates
- इसके बाद रेजिस्ट्रेर्ड मोबाइल पर ओ टी पी आएगा जिसे दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे और इसके बाद लाड़ली बहना योजना का इन्सटॉलमेंट स्टेटस आ जायेगा |(MP Ladli Behna Yojana 10th Installment 2024 Updates)
- इसे आप चेक कर सकते है |
सारांश -इस आर्टिकल में Ladli behna Yojana 10th installment update की पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है इस योजना के लिए आगे updates भी आपको आर्टिकल के माध्यम से दिए जायेंगे |
इसे भी पढ़े –
Free Silai Machine Yojana 2024 | सिर्फ इन महिलाओ को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन , जानिए पूरी जानकारी